भोपाल । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 13 मार्च की अनुमति निरस्त होने के बाद अब संयुक्त मोर्चा 3 अप्रैल को भोपाल में एक बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए भोपाल में गोपनीय बैठक हो रही है। इस बैठक में आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। इतना ही नहीं, प्रदेशभर में जिला और संभाग मुख्यालय पर भी रणनीति बन रही है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बनाए गए संयुक्त मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी भरत भार्गव ने बताया कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सडक़ पर लगातार उतर रहे हैं। ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
मान्यता प्राप्त संगठनों की चुप्पी से बने हालात
इधर, भार्गव ने कहा कि जब देशभर में पुरानी पेंशन बंद कर अंशदायी पेंशन योजना लागू की जा रही थी तब कुछ मान्यता प्राप्त संगठनों ने आवाज नहीं उठाई। इतना ही नहीं, 1994 में शिक्षक पदों को मृत घोषित किया जा रहा था तब भी अध्यापकों के नाम पर राजनीति करने वाले संगठनों ने आवाज नहीं उठाई। इसके बाद लगातार शिक्षाकर्मी कल्चर, संविदा कल्चर और अब अतिथि कल्चर आ रहा है, लेकिन अभी भी आवाज नहीं उठाई जा रही है। यदि कुछ मान्यता प्राप्त संगठन समय रहते आवाज उठा लेते तो यह हालात नहीं बनते। भार्गव ने बताया कि 3 अप्रैल को राजधानी में प्रदशभर के कर्मचारी एकत्रित होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। इसको लेकर कर्मचारी एकजुट होकर रणनीति पर काम रहे हैं।