जयपुर । पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बढ़ती महंगाई के विरोध में आज प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से आज जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध किया गया युवा कांग्रेस कार्यकर्ता तकरीबन 1 घंटे तक केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने खून से हस्ताक्षर करके महंगाई कम करने की मांग केंद्र सरकार से की है।
कार्यकर्ताओं का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखे एक लाख पत्र भेज कर महंगाई कम करने की मांग लगातार की जाएगी। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुष्यंत चूडावत ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर 4 राज्यों के मतदाताओं को ठगते हुए चार राज्यों में जीत दर्ज कर ली और उसके बाद फिर से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए। 4 राज्यों के मतदाता अब पश्चाताप कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतें कम करके जनता को राहत देनी चाहिए।अगर केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल की कीमतें कम नहीं की तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आर पार की लड़ाई लडऩे के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
युवा कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
आपके विचार
पाठको की राय