ललितपुर। शहरी क्षेत्र के एक मोहल्ले में सूने पड़े घर में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर उसमें रखी हुई लॉकर में नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। उक्त घटना की जानकारी जब गृह स्वामी को हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला कृष्ना कालौनी हरदीला निवासी उमेश कुमार पुत्र छोटेलाल ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि जब वह अपने परिवार के साथ घर में नहीं थे और घर में ताला लगा हुआ था । तभी अज्ञात चोरों ने वहां पर धावा बोलकर सेंधमारी करते हुए घर में घुसकर घर में रखे हुए लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखी हुई करीब 40000 रुपयों की नगदी तथा जेवरात चोरी कर लिए। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित ग्रह स्वामी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात ले उड़े अज्ञात चोर मामला दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय