नई दिल्ली। जर्मन लक्जरी कारमेकर मर्सिडीज-बेंज अपने उत्पादों की कीमतों में 2.5 फीसद तक का इजाफा करने जा रही है। बढ़ी हुई कीमतें भारत में एक सितंबर से लागू होंगी। लागत बढ़ने और उच्च विनिमय दर की वजह से कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है।

कंपनी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि लगातार उच्च विनिमय दरों और लागत बढ़ने की वजह से कंपनी के पास कीमतों में बढ़ोतरी करने के अतिरिक्त कोई दूसरा उपाय नहीं था।