नई दिल्ली। एशिया के छोटे से देश ब्रुनेई के सुल्तान ने सहारा के न्यूयॉर्क स्थित होटल प्लाजा, ड्रीम होटल और लंदन स्थित ग्रॉसवेनोर होटल खरीदने की पेशकश की है। यह जानकारी इस बड़े सौदे से जुड़े कुछ लोगों ने दी है। सहारा प्रमुख सुब्रत राय को निवेशकों के पैसा लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा होटलों को बेचने के लिए इजाजत दी है।

ब्रुनेई की एक निवेश फर्म ने इन तीन होटलों के लिए 2.2 अरब डॉलर [लगभग 13,000 करोड़ रुपये] देने की पेशकश की है। यह होटल भारतीय समूह सहारा की संपत्ति हैं। बताया जाता है कि एक भारतीय साइरस पूनावला ने भी इन होटलों को खरीदने की इच्छा जताई है, लेकिन वह सिर्फ लंदन वाला होटल खरीदने को इच्छुक है। गौरतलब है कि सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा पिछले कुछ समय से इन होटलों के लिए खरीदार ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे है।