पिछले दो साल से गोल्ड लोन कारोबार को लेकर आरबीआई ने कई सख्त कदम उठाए हैं, इसका इंडस्ट्री पर क्या असर हुआ है?
आरबीआई के कदमों से अब गोल्ड लोन कारोबार पहले से कहीं ज्यादा रेग्यूलेटेड हो गया है। इस क्षेत्र में गंभीर कंपनियां ही आ रही है। इसका फायदा यह हुआ है कि इंडस्ट्री कहीं ज्यादा मजबूत हुई है। इसी तरह अब कंपनियां अपना विस्तार भी संभल कर कर रही हैं। हम कह सकते हैं कि इंडस्ट्री कंसॉलिडेशन के दौर से गुजर रही है। कंपनियां आक्रामक विस्तार की नीति से बच रही हैं।

आपके अनुसार इंडस्ट्री कंसॉलिडेशन के दौर में हैं। ऐसे में क्या मुत्थूट फाइनेंस ने अपने नेटवर्क विस्तार पर रोक लगा दी है या फिर अपनी शाखाएं कम कर रही है?
उत्तर-कंपनी की देश के 25 राज्यों में 4,300 से ज्यादा शाखाएं हैं। ऐसे में हमारी पहुंच सभी प्रमुख क्षेत्रों में है। इसे देखते हुए हमने तय किया है कि मौजूदा शाखाओं को मजबूत करेंगे। साथ ही जहां जरूरत होगी, वहीं पर नई शाखाएं खोलेंगे। हालांकि यह बात तय है कि इस साल 5-10 शाखाएं ही खोली जाएंगी। कंपनी बहुत तेजी से नेटवर्क विस्तार नहीं करेगी।

ऐसे में कंपनी क्या नए कारोबार में उतरने की तैयारी में है?
मुत्थूट समूह ने हाउसिंग फाइनेंस कारोबार में उतरने का फैसला किया है। इसके लिए हमें नेशनल हाउसिंग बैंक से मंजूरी भी मिल गई है। कंपनी प्रमुख रूप से अफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस करेगी। इसके तहत कंपनी का फोकस मुख्यत: 5 लाख रुपये तक के होम लोन सेगमेंट पर होगा। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से अपने नेटवर्क खोलेगी।

हाउसिंग फाइनेंस के क्षेत्र में पहले से ही कई कंपनियां हैं, ऐसे में क्या आपको कड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा?
देखिए हाउसिंग फाइनेंस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। खासतौर से अफोर्डेबल हाउसिंग क्षेत्र में बहुत मांग है। मुत्थूट फाइनेंस की साख और नेटवर्क हमें इसे क्षेत्र अलग पहचान बनाने में मदद करेगा। जहां तक दूसरी कंपनियों की बात है, तो हाउसिंग क्षेत्र में संभावना को देखते हुए सबके लिए अवसर हैं।

कंपनी व्हाइट लेवल एटीएम कारोबार में उतर चुकी है, इसके तहत एटीएम विस्तार की क्या योजनाए हैं?
उत्तर-आरबीआई से मिली अनुमति के बाद कंपनी देश की चार कंपनियों में से एक है जो कि निजी तौर पर एटीएम सेवा दे रही हैं। इसके जरिए किसी भी बैंक के ग्राहक एटीएम से प्राप्त होने वाली सेवाएं ले सकते हैं। कंपनी की तीन साल में कुल 9,000 व्हाइट लेवल एटीएम लगाने की योजना है। कंपनी इसके अलावा कुछ चुनिंदा सेंटर पर एटीएम के साथ मनी ट्रांसफर, विदेशी मुद्रा विनिमय, हवाई यात्रा के टिकट और बिल पेमेंट आदि की भी सुविधा देने की तैयारी कर रही है।