झारखण्ड । धनबाद-गोविंदपुर रोड पर पीके राय कालेज के सामने रविवार दोपहर एक चलती वाहन में आग भड़क गई। वाहन पर बिचाली ( धान की पराली) लदी थी। आग लगने के बाद ड्राइवर और खलासी ने खुद को बचाते हुए ब्रेक मार गाड़ी खड़ी की। इसके बाद दूर भाग कर खड़े हुए। आग की लपटें काफी उंची-ऊंची उठ रही थीं। हवा के कारण लपटें काफी खतरनाक हो गई। व्यस्त फोरलेन सड़क से गुजरने वालों को काफी परेशानी हुई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे। आग को काबू किया। बड़ी घटना टल गई।
पराली लदे वाहन में लगी आग
आपके विचार
पाठको की राय