बिहार । नगर के कष्टहरणी घाट पर स्नान करने के दौरान सीआरपीएफ का जवान गंगा में डूब गया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए। एसडीआरफ और गोताखोर शव को जवान के शव को ढूंढ रहे हैं, अब तक पता नहीं चल सका है।
दरअसल, नगर के बेकापुर के श्रद्धानंद विश्वकर्मा का पुत्र चंदन कुमार शर्मा गुवाहटी में सीआरपीएफ में तैनात है। जवान छुट्टी में घर आया था। रविवार को मां उर्मिला देवी के साथ कष्टहरणी घाट स्नान करने पहुंचा। स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया। घाट पर मौजूद लोगों ने शाेर मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम के साथ गोताखोर नारायण सहनी शव की खाेज में जुटे हैं। स्वजनों ने बताया कि होली की छुट्टी पर चंदन घर आया था। जवान दो भाई में सबसे बड़ा था, छोटा भाई कुंदन भी आर्मी में है। चंदन के पिता रेल कारखाने से सेवानिवृत्त है। बेटे के गंगा में डूबने से घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मां और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगा में शव की खोजबीन चल रही है।