बिहार कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा चर्चा में हैं। ग्‍लोबल वार्मिंग को देखते हुए उन्‍होंने 'सैटरडे साइकिलिंग' की अनूठी मुहिम शुरू की है। इस मुहिम से अधिकारियों और कर्मियों को जुड़ने की अपील उन्‍होंने की है। इसके तहत हर शन‍िवार को साइकिल से दफ्तर आने की अपील की है। इसके लिए उन्‍होंने पत्र जारी किया है। 

इस मुहिम के तहत शनिवार को डीएम उदयन मिश्रा खुद भी कार छोड़कर साइकिल से अपने दफ्तर आए। इसके अलावा बीडीओ, सीओ व अन्‍य अधिकारी भी साइकिल से दफ्तर पहुंचे। सभी के चेहरे पर मुस्‍कान थी। दरअसल, इस अभियान के पीछे तर्क यह द‍िया जा रहा है कि अगर अधिकारी और कर्मी पर्यावरण संरक्षण और खुद को सेहतमंद रखने के लिए इस मुहिम का हिस्‍सा बनेंगे तो आम लोगों में अच्‍छा संदेश जाएगा।