इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की तीसरी सेमीफाइनलिस्ट बन गई है। उसने आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश को 100 रन के बड़े अंतर से हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इंग्लैंड को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरुरत थी और उसने भी इसमें अपनी पूरी जान लगा दी। वेलिंग्टन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए और फिर बांग्लादेश को 134 रन पर समेट दिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उसकी शुरुआत बेहद खराब हुई और उसने 26 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। डेनिएल वैट और कप्तान हीथर नाईट छह-छह रन बनाकर आउट हो गई।
इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय