जयपुर । किशनगढ़ खैरथल थाना पुलिस ने मातोर रोड स्थित एक होटल पर कार्रवाई करते हुए अनैतिक कार्य में लिप्त पांच प्रेमी जोड़ों को गिरफ्तार किया किशनगढ़ बास डीएसपी अतुल लगे ने बताया कि होटल पर अनैतिक कार्य की निरंतर शिकायतें मिल रही थी. शिकायत के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। खैरथल थाना पुलिस ने मातोर रोड स्थित एक होटल पर कार्रवाई करते हुए अनैतिक कार्य में लिप्त पांच प्रेमी जोड़ों को गिरफ्तार किया है किशनगढ़ बास डीएसपी अतुल अग्रे बताया कि होटल पर अनैतिक कार्य की निरंतर शिकायतें मिल रही थी. शिकायत के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के निर्देश पर कस्बे के मांतोर रोड पर एक होटल मालिक को पाबंद करते हुए रजिस्टर को जब्त किया है। पकड़े गए युवक-युक्तियों कस्बा सहित ततारपुर तिजारा किशनगढ़ बास गुरुग्राम के है पुलिस ने पांचों युवक सुनील सैनी पुत्र महेंद्र सैनी वार्ड नंबर 6 तिजारा, बारिश पुत्र आस मोहम्मद निवासी टोडाना चावड़ी तिजारा, कुलदीप पुत्र हीरालाल जाट कादर नगला ततारपुर, दीपक पुत्र रविंदर खाती तिजारा व विक्रम पुत्र राम सिंह यादव निवासी टोरी किशनगढ़ बास को गिरफ्तार किया और व्यक्तियों को परिजनों को सुपुर्द किया गया।
होटल में चल रहा था गंदा काम
आपके विचार
पाठको की राय