बस्ती । विधान परिषद के चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये समाजवादी पार्टी के वर्तमान एम.एल.सी. सन्तोष यादव सन्नी और भाजपा के सुभाष यदुवंश ने अपनी ताकत झोेंक दिया है। शनिवार को कुछ पत्रकारों से बातचीत में सन्तोष यादव सन्नी ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्य, सभासदों के सवालोें को उठाने के साथ ही कोरोना संकट काल में बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में जीवन रक्षक आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिये 15- 15 लाख रूपया उपलब्ध कराया, अनेक सम्पर्क मार्ग बनाये गये।
सवालों का उत्तर देते हुये सन्तोष यादव सन्नी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पहली बार ग्राम प्रधानो के लिये मानदेय की व्यवस्था किया। उसके बाद मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई। कहा कि ग्राम प्रधानों का मानदेय बहुत कम है। मांग किया कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्य, सभासदों को मानदेय देने के साथ ही उन्हें कम से कम 20 लाख रूपये कार्य कराने हेतु दिया जाना चाहिये। इस मांग को लेकर वे संघर्षरत है। यह पूंछे जाने पर कि यह तो सत्ता प्रभावित चुनाव है, अब चुनाव कैसे जीतेंगे सन्नी यादव ने कहा कि बस्ती मण्डल में सपा ने अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज किया है। सपा विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगा दिया है। वे स्वयं सदैव मतदाताओं के सम्पर्क में रहते हैं। दावा किया कि वे अपने कार्यो के बूते चुनाव जीतेंगे।
कार्यों के बूते जीतेंगे चुनाव-सन्तोष यादव सन्नी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय