भिलाई। चरोदा निगम के बाद अब भिलाई, रिसाली निगम व जामुल पालिका के बजट का इंतजार है। बजट पूर्व भिलाई निगम में सामान्य सभा आहूत कर ली गई है।
रिसाली निगम व जामुल पालिका का सामान्य सभा बजट के साथ ही आहूत करने की बात कही जा रही है। आगामी तीन दिन 29, 30 तथा 31 को तीनों निकायों का अलग अलग दिन बजट पेश होगा।
इसी तरह 30 मार्च को भिलाई नगर निगम का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। आयुक्त द्वारा प्रेषित बजट एमआइसी में प्रस्तुत किया जा चुका है। जिसको बजट बैठक में प्रस्तुत करने की अनुशंसा एमआइसी द्वारा की जा चुकी है। बजट बैठक के पहले भिलाई निगम की हंगामेदार सामान्य सभा भी हो चुकी है।