भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार के बारे में कार्पोरेट घरानों की सरकार बताकर विपक्ष समाज में भ्रम फैला रहा है। इसे दूर करने के लिए महिला मोर्चा जनता के बीच जाए। हमने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराया।

दस साल की यूपीए सरकार के राज में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले सामने आए, पर पिछले एक साल में ऐसा एक भी मामला नहीं निकला। उन्होंने कहा कि हम सभी को महासंपर्क एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में पूरी ताकत से जुट जाना चाहिए।

भोपाल में आयोजित बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति का रविवार को समापन करते हुए शाह ने कई नसीहतें दीं। उन्होंने कहा कि जो सत्ता में हंै वे विशेष नहीं हो गए हैं, संगठन उनके पीछे खड़ा है। इस अवसर पर संगठन महामंत्री रामलाल ने पद और लाल बत्ती के पीछे भागने वालों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि अपना माइंड सेट बदलें, हर बैठक में पद की बात न करें। मप्र के प्रभारी डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने भी महिला नेत्रियों को कई टिप्स दिए।

भ्रम दूर करें

राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कहा कि महासंपर्क के दौरान जनता के बीच जाकर विपक्ष के दुष्प्रचार का खंडन करें और लोगों को बताएं कि कांग्रेस की 10 साल की सरकार में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले सामने आए, लेकिन मोदी सरकार को एक साल हो गया। भ्रष्टाचार का एक भी मामला ढूंढने से नहीं मिला। शाह बोले कि संपर्क के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा भी घर की महिलाओं को समझाएं, यदि महिला आपकी बात से सहमत हो गई तो घर के बाकी सदस्य भी मान लेंगे।

आज 13 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, हमारी जवाबदारी बढ़ गई है। बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि एक साल में महंगाई दर घटी है। जो महंगाई दर एक साल पहले 7 पर रहती थी अब माइनस 2 प्रतिशत रह गई है। सदस्यता अभियान को लेकर शाह ने मप्र के योगदान की सराहना भी की। कार्यक्रम में मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर एवं प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, सहस्रबुद्धे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया।

अच्छे दिन की शुरुआत

शाह ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने14 करोड़ गरीबों से संपर्क किया। अब हम उन्हें 330 रुपए में जीवन बीमा एवं 12 रुपए में सुरक्षा बीमा तथा पेंशन देने की व्यवस्था भी कर रहे हैं। शाह ने केन्द्र की अनेक योजनाओं का ब्यौरा देकर बताया कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्यादा से ज्यादा रोजगार विकसित करने के लिए निवेश को आमंत्रित कर रहे हैं।

मेक इन इंडिया के सुफल जल्दी ही सामने आएंगे। यही अच्छे दिन की शुरुआत है। मोदी की योजनाओं के नतीजे देश में अगले साल दिसंबर तक दिखने लगेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस के राज में 220 खदानों से महज 600 करोड़ मिलते थे, अब मात्र 20 खदानों की नीलामी से ही 2 लाख करोड़ सरकार के खजाने में आ चुके हैं। स्पेक्ट्रम की नीलामी से भी सरकार की तिजोरी एक लाख करोड़ आ चुके हंै। उन्होंने बताया कि वह भी जल्द ही देशव्यापी दौरे पर निकलेंगे।

पद की बात पर भड़के रामलाल

बीजेपी नेत्रियों ने जैसे ही पद और टिकट की बात उठाई रामलाल नाराज हो गए। उन्होंने डपटते हुए कहा कि ऐसी बैठकों में ये मांग उठाना ठीक नहीं। डिमांड की यही स्थिति रही तो हम लोगों का बैठक में आने का मतलब ही नहीं रहेगा। महिला मोर्चा उंगली पकड़ कर कंधे तक पहुंचने की कोशिश न करे।

तेजतर्रार हो लीडरशिप

डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि लीडरशिप तेजतर्रार होना चाहिए। हम अपनी बात शालीनता लेकिन बेबाकी से रखें। कार्यकर्ताओं के संयम, सौम्य तथा अनुशासन से ही पार्टी की पहचान बनेगी। उन्होंने नसीहत दी कि बयान-बाइट से कुछ नहीं होगा। पहचान बनाना है तो खूब अध्ययन करें, हिन्दी-अंग्रेजी मजबूत करें। यह गलतफहमी दूर कर लें कि आपका भाषण सुनने कोई नहीं आता।

औपचारिक रही कोर ग्रुप की बैठक

कोर ग्रुप की बैठक में भी शाह का संबोधन औपचारिक ही रहा। उन्होंने कहा कि आप लोगों से सामान्य मुलाकात करने आया हूं, सदस्यता अभियान के लिए उन्होंने मप्र को बधाई दी। संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने सदस्यता एवं महासंपर्क का ब्यौरा पेश किया। शाह ने इतना भर पूछा कि क्या पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन भी कर रहे हैं? इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया कि मप्र में पहले से ही यह चल रहा है। बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।