भोपाल । सेना-पुलिस के वायरलेस की फ्रिक्वेंसी मैच कर खुफिया संदेश सुनने के आरोप में पकड़े गए वकार से पूछताछ का सिलसिला जारी है। मिलिट्री इंजेलीजेंस, आईबी के बाद रविवार को एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) भी वकार के मंसूबों का पता जुटाने में लग गई है।
हनुमानगंज पुलिस की गिरफ्त में आए सिक्युरिटी एजेंसी संचालक से पूछताछ का सिलसिला जारी है। शनिवार को दिन भर आईबी, मिलिट्री इंजेलीजेंस की टीम की पूछताछ के बाद अब एटीएस वकार के नेटवर्क को खंगाल रही है। पुलिस उसे जल्द ही मुंबई लेकर जाएगी। उसने बताया है कि वायरलेस सेट उसने मुंबई के क्राफर्ड मार्केट से खरीदे थे। लेकिन वह किसी भी सेट के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका है।
सूत्र बताते हैं कि कुछ सेट वह गल्फ कंट्री से 3 साल पहले लाया था। उसका कहना था कि पहले इतनी सख्ती नहीं बरती जाती थी। इस वजह से वह गल्फ कंट्री से सेट लाने में कामयाब हो गया था। एटीएस के अलावा पुलिस मुख्यालय(रेडियो) के अफसर भी उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं, कि उसने फ्रिक्वेंसी मैच किस तरह और कब की थी। पूछताछ के दौरान वकार बार-बार बयान भी बदल रहा है।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात हनुमानगंज पुलिस ने वकार खान को सेना-पुलिस के सिस्टम की फ्रिक्वेंसी मैच कर खुफिया संदेश सुनने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह भोपाल टॉकीज के पास स्थित भोपाल प्लाजा में डिफेंड सिक्युरिटी सर्विस के नाम से एजेंसी संचालित करता था। मौके से तीन वायरलेस सेट बरामद किए गए, जबकि 13 सेट उसने जला दिए हैं। पुलिस जले हुए सेट्स की जांच रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
वकार गल्फ कंट्री से भी लाया था वायरलेस सेट, पूछताछ जारी
आपके विचार
पाठको की राय