मॉस्को : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मॉस्को में सात महीने तक चलने वाले भारतीय संस्कृति के महोत्सव ‘नमस्ते रसिया’ का उद्घाटन किया और कहा कि इसका लुत्फ पूरे रूस में उठाया जाएगा.

मुखर्जी ने कहा, 'यह सांस्कृतिक संबंध हैं जो लोगों और देशों के बीच दोस्ती और समझ के लिए मजबूत पुल का निर्माण करते हैं.' महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, 'हम अपने देशों में इन संबंधों का जश्न मनाते हैं और नियमित सांस्कृतिक महोत्सवों के जरिए इनको मजबूत करते हैं.'

इससे पहले भारतीय सांस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) के महानिदेशक सतीश सी मेहता ने कहा कि इस महोत्सव के दौरान भारतीय समूह रूस के कई शहरों में नृत्य और संगीत का हुनर दिखाएंगे.

इस महोत्सव के तहत भारतीय कलाकारों की कई कलाकृतियां की प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी. यह महोत्सव मई से नवंबर के बीच रूस के मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग, कालिनिनग्राद, किसलोवोदस्क, रोस्तोव ऑन डॉन, उफा तथा कुछ दूसरे शहरों में चलेगा.

महोत्सव का आयोजन रूस के संस्कृति मंत्रालय और आईसीसीआर के बीच समन्वय से किया जा रहा है.