भोपाल । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि सीएम के रूप में शिवराज सिंह चौहान अच्छा काम कर रहे हैं और पार्टी अगला चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मप्र पहला प्रदेश जिसने महिला अपराधों पर रोक लगाने के कठोर प्रविधान किए। मप्र में बुलडोजर पहले से चल रहा है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष धराशायी हो गया है। इसके चलते तीसरे मोर्चे की संभावना फिलहाल धूमिल हो गई। ऐसे राजनीतिक वातावरण के बीच में सेकंड या थर्ड फ्रंट बनेगा, यह कहना जल्दबाजी होगी। द कश्मीर फाइल्स को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छी फिल्म है। सभी को देखना चाहिए।पश्चिम बंगाल में पार्टी प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय ने वहां के हालात को लेकर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंन कहा पश्चिम बंगाल में डेमोक्रेसी के नाम पर लोग खुद को घरों में कैद महसूस करते हैं। आइएएस नियाज खान के मामले में कहा कि मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट का पिट्टू आयोजन 28 से
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 28 मार्च से भोपाल में राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट का पिट्टू आयोजन होगा। एक अप्रैल तक चलेगा टूर्नामेंट। यह खेल शहरों में नहीं खेला जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रसिद्ध है। असम में यह गेम आज भी खेला जाता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले खेलों को प्रोत्साहित किए जाने की बात कही थी, खेलो इंडिया में इस खेल को मान्यता दी गई है, पार्टी में भी हम कप्तान के इशारे पर काम करते हैं। मुझे संगठन का काम दिया गया है तो मैं संगठन का काम कर रहा हूं, मैं स्वयं अपने बारे में कभी निर्णय नहीं लेता हूं। विजयवर्गीय से जब देश की आर्थिक स्थिति के बारे में सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि देश में आर्थिक प्रगति कितनी हुई है। इस पर मैं बता सकता हूं आज ग्रामीण क्षेत्रों में क्रय क्षमता बढ़ी है किसानों के उत्पाद का सही दाम मिल रहा है अर्थशास्त्र साफ दिख रहा है शहरों में परिवर्तन दिखाई दे रहा है, आज बीना जैसे कस्बे में भी मॉल बन गए हैं। यह हमारी सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है!