टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से बड़े परदे पर अपनी हीरोपंती दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी फिल्म हीरोपंती 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद एक बार फिर से दर्शकों को स्क्रीन पर तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी इस फिल्म में नजर आएगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों के सामने आ चुका है। जिसमें टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन दिख रहा है तो वही नवाजुद्दीन सिद्दीकी का चालबाज दिमाग। अब शानदार ट्रेलर के बाद फिल्म 'हीरोपंती 2' का पहला गाने की एक झलक सामने आई है।
'दफा कर' गाने की पहली झलक को अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस गाने की पहली झलक को देखने के बाद अब लोग पूरा गाना रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह गाना कल यानी कि 26 मार्च को रिलीज हो रहा है। इस गाने में बड़े सेट और शानदार बैकग्राउंड के साथ-साथ टाइगर और तारा का भी जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने में जहां रेड ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में तारा का ग्लैमरस अवतार दिखा। तो वही टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से अपने डांसिंग मूव्स और 6 पैक एब्स दिखाते हुए नजर आए। इस गाने में हेलोवीन थीम रखा गया है।