मुंबई: भारतीय क्रिकेट सुपर स्टार विराट कोहली को जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कम्पनी ऑडी की आर-8 एल.एम.एक्स. गाड़ी गिफ्ट में दी गई है। कम्पनी के भारतीय प्रमुख जो किंग ने विराट को इस सीमित संस्करण वाली कार की चाबी दी। ‘सुपर स्पोर्ट्स’ कार आर-8 एल.एम.एक्स. पूरे विश्व में सिर्फ 99 लोगों के पास है और भारतीय टैस्ट कप्तान विराट इनमें से एक बन गए हैं। 
 
विराट ने कहा, ''मैं अपने लिमिटेड एडिशन Audi R8 LMX स्पोर्ट्स कार से बेहद खुश हूं। मुझे दुनिया के 99 चुनिंदा कार मालिकों में शुमार होने का गर्व है। मुझे हमेशा से कारें पसंद रही हैं और ऑडी का मैं प्रशंसक रहा हूं। मेरे पास पहले से ही ऑडी आर8 और ऑडी क्यू7 है। मैं नई कार से भी उनकी तरह ही रोमांचक ड्राइव की उम्मीद रखता हूं।''