चेन्नई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 6 विकेट की हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अंतिम ओवरों में अपनी ही गलतियों की वजह से टीम ने मुकाबला गंवा दिया।  

पिछले दो सत्रों में चेन्नई की टीम को अपने ही घरेलू मैदान पर मिली इस पहली हार के बाद धोनी ने कहा च्च्हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मोहित और आशीष नेहरा जैसे फार्म में चल रहे गेंदबाज भी नहीं चल पाए जिस वजह से मुझे मजबूरी में 19वें ओवर में गेंद पवन नेगी को थमानी पड़ी। यहीं पर हमसे कुछ गलतियां हो गई। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है यह भी एक अच्छा अनुभव ही रहा और काफी सीखने को मिला।’’  
 
धोनी ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विकेट भी निकाले हैं लेकिन अभी भी काफी सुधार की जरूरत है। यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है और कभी कभी मैदान पर कमजोर भी पड़ जाते हैं। ऐसे महत्वपूर्ण मुकाबले जीतना मायने रखता है और जरूरी भी है लेकिन हार को भी स्वीकार करना चाहिए।’’