चेन्नई: आईपीएल-8 के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स पर मिली 6 विकेट की शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय हार्दिक पांड्या को देते हुए कहा कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला सही साबित हुआ।  

 
इस सत्र में मुंबई की लगातार पांचवीं जीत से उत्साहित रोहित ने कहा कि जब मैं आऊट हुआ तब मैच बहुत नाजुक मोड़ पर था और मैंने हरभजन की बजाय हार्दिक पांड्या को क्रीज पर भेजने का निर्णय लिया। उन्होंने अंबाति रायडू के साथ मिलकर गेंदों पर जबर्दस्त प्रहार किए और इस फैसले को सही साबित कर दिखाया। चाहे परिस्थिती कुछ भी हो हम हर हाल में यह मैच जीतना चाहते थे। पारी के बीच में कुछ विकेटों को गलत तरीके से गंवाने के बावजूद जिस अंदाज में हमने यह जीत हासिल की वह वाकई में महत्वपूर्ण है।
 
 उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रयास किया लेकिन अभी भी काफी सुधार की जरूरत है। हमने कुछ कैच भी टपका दिए फिर भी चेन्नई जैसी टीम को 158 रनों पर रोक लेना संतोषजनक है। हमने अपनी शुरूआती हारों से बहुत कुछ सीखा है और अब टीम पूरी तरह से लय में आ गई हैं।
 
वहीं 8 गेंदों में तेजतर्रार 21 रन बनाने के साथ ही तीन कैच भी लपककर मैन आफ द मैच बने हार्दिक पांड्या ने कहा कि कप्तान ने मुझपर भरोसा दिखाया और मैंने उसे सही भी साबित कर दिखाया। मैंने काफी नेट अभ्यास किया जिसका परिणाम मुझे मिला। मैंने आक्रामक खेलने के साथ ही गेंद को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया और टीम को जीत दिला दी।