रायपुर : आईपीएल का आठवां सीजन काफी रोमांचिक दौर से गुजर रहा है। एक तरह खिलाड़ियों को मैदान पर मैच जीतने का दबाव होता है लेकिन दूसरी तरफ जैसे ही मैच खत्म हो जाता है तो वह अपनी रिलैक्सेशन के लिए काफी मस्ती करते नजर आते है। ऐसा ही नजारा रायपुर में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद टीम को देखने को मिला। 

 
अपने परिवार के साथ रायपुर पहुंचे शिखर धवन ने होटल पहुंचते ही रिलैक्स होने के लिए नमन ओझा के साथ स्वीमिंग पूल में छलांग लगाई और तो और कई खिलाड़ियों ने चिकन रोल और सैंडविच खा कर एन्जॉय किया। दूसरी तरफ केकेआर की टीम काफी थकी हुई दिखी वह अपने रुम में देर तक रोते ही रहे। सूत्रों के अनुसार युवराज के कमरे के बाहर तो दोपहर 4 बजे तक डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड लगा रहा।