मुम्बई ।दिल्ली कैपिटल्स टीम के सहायक कोच शेन वॉटसन ने कहा है कि वह कप्तान ऋषभ पंत के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर वॉटसन ने कहा कि ऋषभ को जिस प्रकार की सहायता की जरुरत होगी। उसके लिए वह तैयार हैं। वाटसन ने इसके साथ ही युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी जमकर तारीफ की है। आईपीएल 2020 सत्र में संन्यास लेने से पहले वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल थे।
वॉटसन ने सत्र शुरू होने से पहले कहा कि वह कप्तान ऋषभ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। उनके मुताबिक, टीम के बल्लेबाज पृथ्वी से काफी संभावनाएं हैं। वॉटसन ने कहा, ‘पंत को जानने के लिए उत्सुक हूं, यह पता लगाना कि वास्तव में उन्हें क्या पसंद है, मैं उनकी किसी भी तरह से कैसे मदद कर सकता हूं।’ वॉटसन ने यह भी कहा, ‘टीम में पृथ्वी मुझे आकर्षक क्रिकेटर लगते हैं, इस युवा में जबरस्त प्रतिभा और कौशल है। इसके अलाव शार्दुल ठाकुर भी एक शानदार खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 में अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो, दिल्ली का दल काफी मजबूत लग रहा है। टीम में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर जैसे ज़बरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं। दिल्ली आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।
ऋषभ की सहायता के लिए तैयार हैं वॉटसन
आपके विचार
पाठको की राय