माफी नहीं मांगी तो वैधानिक कार्यवाही करेगे
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुठियाला युग शुरू नहीं होने दिया जायेगा : कांग्रेस
भोपाल। भोपाल के 25 लाख बाशिंदों के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने वाले विवेक अग्निहोत्री के उस बयान का का चहूंओर विरोध हो रहा है। जिसमें अग्निहोत्री ने भोपाल में रहने वाले भोपाल वासियों को समलैंगिक बताया था। प्रदेश कांग्रेस की भोपाल छात्र विंग एनएसयूआई के अध्यक्ष अभिमन्यू तिवारी के नेतृत्व में जहां विवेक अग्निहोत्री के पोस्टर जलाकर उनसे भोज पाल की नगरी के बाशिंदों से माफी मांगने की शर्त रखी है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि भोपाल की 25 लाख आबादी को शर्मसार करने वाले व्यक्ति के साथ मुख्यमंत्री को तब तक सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करना चाहिए जब तक कि अग्निहोत्री भोपाल की जनता से माफी नहीं मांग लेते।
गुप्ता ने कहा कि अगर अग्निहोत्री भोपाल की जनता से 24 घंटे के अंदर माफी नहीं मांगते तो उनका निरंतर विरोध किया जाएगा और उनके खिलाफ इस अपमानजनक टिप्पणी के लिए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
गुप्ता ने कहा कि चित्र भारती के माध्यम से माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की शुचिता को फिर से नष्ट भ्रष्ट कर उसे वापस कुठियाला युग में लौटाने की चेष्टा हो रही है दुर्भाग्य है कि कल मुख्यमंत्री जी ईओडब्ल्यू की जांच में आरोपी के साथ घूम रहे थे और आज भोपाल की 25 लाख आबादी का अपमान करने वाले अग्निहोत्री के साथ घूम रहे हैं। क्या इसे ही बुलडोजरवाद कहते हैं।