नई दिल्ली । राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि उनकी टीम इस बार अपने 13 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करने के इरादे से उतरेगी। राजस्थान की टीम ने 2008 में आईपीएल के पहले सत्र में जीत दर्ज की थी पर पिछले 13 साल से वह इसमें नाकाम रही है। ऐसे में अब उसका इरादा दोबारा जीत दर्ज करना रहेगा। बटलर का कहना है कि शनिवार से शुरू हो रही इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में उनकी टीम दोबारा ट्रॉफी जीतने में सक्षम है। राजस्थान की टीम अपना पहला मुकाबला 29 मार्च को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी। राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2022 नीलामी से पहले संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ जोस बटलर को भी टीम में बरकरार रखा था।
बटलर ने कहा कि वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं और इस साल टीम को खिताब दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। साथ ही कहा , ‘ आप जिस टीम को जानते हैं, उसके साथ नए सत्र की शुरुआत करना, नई टीम गठित करना वास्तव में रोमांचक है। हमारा लक्ष्य आईपीएल जीतना है और मैं उसमें योगदान देने के लिये मैं अब इंतजार नहीं कर सकता।’ राजस्थान की टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी हैं। अश्विन और चहल को लेकर बटलर ने कहा, ‘हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। अश्विन और चहल जैसे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हमारे पास हैं। इसके अलावा टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। इसके अलावा टीम के पास कई अच्छे बल्लेबाज और ऑलराउंडर भी हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो टीम काफी संतुलित है। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिये यह वास्तव में रोमांचक आईपीएल रहेगा।’ इसी कारण फ्रेंचाइजी ने जब उन्हें बरकरार रखा तो उन्हें काफी खुशी हुई।
13 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करेंगे : बटलर
आपके विचार
पाठको की राय