नई दिल्ली । भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा है कि युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के साथ ही बेहतर प्रदर्शन भी करना होगा। स्टिमक ने बहरीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी रोशन सिंह की भी जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को इसी प्रकार खेलना होगा।
बहरीन के साथ हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले हॉफ में गोल होने के बाद दूसरे हॉफ में शानदार प्रदर्शन कर अच्छी वापसी की थी। स्टिमक ने कहा, ‘‘मैं युवा रोशन के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। उसने दिखाया कि वह न केवल इंडियन सुपर लीग में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भविष्य में एक शानदार खिलाड़ी के तौर पर उभरेगा।’’ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रोशन की सहायता से ही राहुल भेके ने 59वें मिनट में भारत की ओर से बराबरी को गोल किया था। भेके का यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला गोल था। कोच ने कहा, "यह अनुभव हासिल करने के लिहाज से सभी लड़कों के लिए अच्छा दिन था। उन सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह के लिए प्रतिस्पर्धा जारी रखनी चाहिए।’’ भारतीय टीम अब शनिवार को दूसरे मैच में बेलारूस से खेलेगी।
राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें युवा : स्टिमक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय