बासेल । भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल स्विस ओपन बैडमिंटन के पहले ही दौर में हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। साइना को महिला एकल में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे ने 21-17, 13-21, 13-21 हराया। इस भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की पर इसके बाद मलेशियाई खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा गेम अपने नाम करते हुए मुकाबला जीत लिया। वहीं इससे पहले एक अन्य मुकाबले में भारत की ही पीवी सिंधू जीत के साथ ही अगले दौर में पहुंच गयीं। इसके अलावा पुरुष वर्ग से विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत सहित चार भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
साइना स्विस ओपन में हारी
आपके विचार
पाठको की राय