ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू ने डेनमार्क की लाइन होमार्क केजेर्सफेल्ट को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूर्व विश्व चैंपियन ने बुधवार देर रात खेले गए अपने पहले दौर के मैच में 21-14, 21-12 से आसान जीत दर्ज की। सिंधू का सामना दूसरे दौर में चीन की नेस्लीहान यिगित से होगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले किदांबी श्रीकांत और पी कश्यप क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व के 12वें नंबर के खिलाफ श्रीकांत ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को 13-21. 25-23, 21-11 से हराया। दूसरी ओर, कश्यप को शीर्ष वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ वॉकओवर मिला। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडोनेशियाई जोड़ी प्रमुद्या कुसुमावर्दना और येरेमिया इरिच योचे याकूब रमबितान की जोड़ी के खिलाफ 19-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचीं पीवी सिंधू
आपके विचार
पाठको की राय