महिला विश्व कप में भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की बड़ी जीत और दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के बीच मैच रद्द होने से भारत अब मुश्किलों फंसता दिख रहा है। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में अपना आखिरी मैच जीतना होगा। अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ता है, तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। वही यह मुश्किल मैच जीतने पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और बाकी दो स्थानों के लिए भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मुकाबला है। इंग्लैंड और भारत के जीतने पर ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी। वहीं इन दोनों में से किसी एक के हारने पर वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
महिला विश्व कप की अंकतालिका में टॉप चार से बाहर हुआ भारत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय