बीजिंग। हॉलीवुड स्टार जैकी चैन के 32 साल के बेटे को उसके एक ताइवानी दोस्त के साथ नशीली दवा रखने के आरोप में चीन में गिरफ्तार किया गया है। एक सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म व टीवी एक्टर जेसी चैन जिसे फांग ज्यूमिंग के नाम से भी जाना जाता है को बीजिंग पुलिस ने 23 साल के ताइवानी फिल्म स्टार काई को चेन तुंग के साथ हिरासत में लिया है। हालांकि इस बात की पुष्ट जानकारी नहीं है कि उन्हें कब हिरासत में लिया गया।

चैन और को की गिरफ्तारी से उन दोनों का नाम उन सेलेब्रिटियों में जुड़ गया है जिन्हें पिछले दो साल के दौरान चीन में नशीली दवा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीजिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को अपराधिक मामले के तहत मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि जैकी चैन हॉगकांग के रहने वाले हैं।