मुंबई। महानगर के बांद्रा इलाके में जिस लड़की के साथ तीन लड़कों ने अश्लील हरकत की थी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों की गिरफ्तरी पहले ही हो गई थी लेकिन प्रदीप नाम के तीसरे आरोपी को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि लड़की और उसका साथी जब थाने में शिकायत दर्ज कराने आए थे तो वे पूरी तरह से नशे की हालत में थे। दोनों ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की और उसका साथी नशीली दवा खरीदने के लिए भटक रहे थे। सभी दुकानें बंद थी और उन्हें वह चीज नहीं मिल पा रही थी। इतने में बाइक पर सवार तीन लड़कों को देख इन लोगों ने पूछा की हमें नशीली दवा कहां मिलेगी। इसके जवाब तीनों ने उनसे कहा कि शास्त्री नगर में मिलेगी। अगर वे चाहें तो वे उन्हें वहां ले जा सकते हैं। इसपर वे तैयार हो गए।
दोनों ने वहां से नशीली दवा खरीदी और नशे की डोज ली। इसके बाद उनके साथ आए तीनों लड़कों ने उनसे पैसे की मांग की। पीड़ित के साथी द्वारा पैसा देने से इन्कार करने पर तीनों ने उसकी पिटाई कर दी। फिर लड़की की ओर लपके और उसके साथ अश्लील हरकत की और उसके पर्स छीन लिए। उसमें 300 रुपये थे। हालांकि पीड़ित लड़की और उसके साथी का कहना था कि वे सिगरेट खोज रहे थे नशीली दवा नहीं।