नई दिल्ली। वर्ष 2013 की परीक्षा में चयनित जिन अभ्यर्थियों को आइएएस, आइएफएस और आइपीएस सेवाओं का आवंटन कर दिया गया है, वे यदि इस साल की प्रारंभिक परीक्षा में भी बैठ रहे हैं, तो उन्हें फाउंडेशन कोर्स में भाग लेने की इजाजत नहीं होगी। सिविल सेवा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए फाउंडेशन कोर्स में भाग लेना अनिवार्य है। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश जारी कर आइएएस, आइएफएस, आइपीएस और ग्रुप-ए की सेवाओं के लिए चयनित छात्रों को एक सितंबर 2014 से शुरू हो रहे फाउंडेशन कोर्स के लिए रिपोर्ट करने को कहा है। साथ ही 24 अगस्त 2014 को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वाले पिछले साल के सेवा आवंटित छात्रों को फाउंडेशन कोर्स में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी ने पहले ही फाउंडेशन कोर्स कर रखा है, तो वे भी कोर्स में शामिल होने से छूट की मांग कर सकते हैं।

इस बीच, सरकार ने पिछले वर्ष की परीक्षा के आधार पर सेवाओं का आवंटन कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने 1,122 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया था। इनमें से 981 अभ्यर्थियों को सेवाओं का आवंटन कर दिया गया है। कुछ तकनीकी कारणों से शेष 141 सफल अभ्यर्थियों को लेकर फैसला अभी नहीं लिया जा सका है।