मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड स्थित सेमरा-सुगौली रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर टेंपो सवार 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें आठ बच्चे शामिल हैं, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नया टेंपो खरीदने के बाद सभी मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सोमवार सुबह टेंपो राप्ती गंगा एक्सप्रेस से टकरा गया था। कथित तौर पर फाटक पर तैनात गेटमैन नशे में धुत था।
ग्रामीणों के अनुसार, चिरैया थाने के खड़तरी फेनहारा गांव निवासी नवलकिशोर सिंह नया टेंपो खरीदने के बाद परिजनों के साथ वनसप्ती देवी स्थान पर पूजा करने गए थे। वहां से लौटकर सभी नवल की बहन को छोड़ने पास के चिकनौटा गांव जा रहे थे। रास्ते में पड़ने वाली रेलवे फाटक पार करते समय उनका टेंपो मुजफ्फरपुर से देहरादून जा रही राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15001 अप) से टकरा गया। वहां तैनात गेटमैन मधुबनी निवासी संतोष मल्लिक कथित तौर पर नशे में धुत था। उसने बताया कि ट्रेन आने की सूचना पर फाटक बंद किया था, लेकिन हादसा कैसे हुआ समझ नहीं पा रहा? अब तक सात मृतकों व एक घायल की पहचान हो सकी है। दुर्घटना के बाद से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर परिचालन ठप है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों के टुकड़े एक किलोमीटर तक बिखर गए थे।