नई दिल्ली। अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने महज तीन दिन में 77 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके कामयाबी के झंडे गाड़ दिए, लेकिन पहले वीकेंड के कलेक्शन के मामले में ये फिल्म सलमान खान की फिल्म 'किक' से पिछड़ गई।
पहले दिन 32 करोड़ का कारोबार करके सिंघम रिटन्र्स इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई थी। दूसरे दिन सिंघम रिटर्न्स ने 21.05 और कल यानी रविवार को 24.50 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने तीन दिन में 77. 64 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि किक ने पहले वीकेंड पर लगभग 83 करोड़ का बिजनेस किया था।
सिंघम रिटर्न्स आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी का फायदा उठाकर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस मामले में अजय देवगन सलमान को पछाड़ देंगे क्योंकि किक को 100 करोड़ क्लब में जगह बनाने में पांच दिन लग गए थे।