वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चीन दौरे से पहले पेंटागन ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस से कहा कि दोनों एशियाई देशों के बीच राजनीतिक एवं आर्थिक संबंध बेहतर होने के बावजूद भारत-चीन की सीमा पर तनाव बना हुआ है ।

पेंटागन ने कांग्रेस को अपने नवीनतम रिपोर्ट में कहा, भारत-चीन के बीच राजनीतिक एवं आर्थिक संबंध बेहतर होने के बावजूद उनकी 4057 किलोमीटर लंबी सीमा पर तनाव बना हुआ है, खासकर अरूणाचल प्रदेश और अक्साई चीन क्षेत्र में।

अक्टूबर 2013 में चीन और भारत के अधिकारियों ने सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर दस्तखत किया था जिसके तहत वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास दोनों देशों की सेना के बीच नियमित वार्ता से सीमा प्रबंधन की प्रक्रिया है।