कोलकाता :  पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार शहर के निकट एक गांव में शुक्रवार की रात साढे आठ बजे भाारतीय वायु सेना की एक विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि विमान का पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक आम नागरिक थे, जो दुर्घटना के समय जमीन पर थे. यह दुर्घटना भारतीय वायु सेना के विमान मिग 27 के हासीपारा एयरबेस से रात के 8.20 बजे उडान भरने के महज दस मिनट के अंदर हो गया. 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान अलीपुरद्वार के निकट तांतीपारा गांव में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी व पायलट घायल हो गया. पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं.इस मामले की जांच पडताल की जा रही है. इसके लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायली का भी गठन किया गया है.