बांदा। यूपी में बांदा से कानपुर जा रही मालगाड़ी मौदहा की तरफ अरतरा रेलवे क्रॉसिंग के पास दो हिस्सों में बंट गई। इस वजह से यातायात एक घंटे तक बाधित रहा। मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ से मालगाड़ी वापस करके कपलिंग को ठीक किया और आगे की तरफ रवाना हुआ। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। चालक ने जब देखा तो गाड़ी दो हिस्सों में खड़ी थी। इसके बाद उसने गाड़ी को धीरे-धीरे पीछे किया। पीछे वाले हिस्से को जोड़कर आगे के लिए रवाना हुआ। इसी बीच एक घंटे तक रूट बाधित रहा।
मालगाड़ी के कस्बे के स्टेशन पहुंचने के बाद कानपुर की ओर से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को आगे की ओर रवाना किया गया। असिस्टेंट पीआरओ प्रदीप कुमार ने बताया कि संभव है कि लिवर डैमेज हुआ हो, जिससे मालगाड़ी 2 हिस्सो में बट गई हो। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना का बहुत जल्दी पता चल गया, इससे रिकपलिंग कर मालगाड़ी को जोड़कर आगे बढ़ा दिया गया। कोई सिस्टम ब्रेक भी नहीं हुआ। हालांकि उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।
धड़धड़ाते हुए दौड़ रही मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई
आपके विचार
पाठको की राय