बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली गंगालूर बाजार से एक आत्मसमर्पित नक्सली चन्नूराम माड़वी (26) को मंगलवार की दोपहर तीन बजे उठाकर ले गए। जानकारी के मुताबिक तीन माह पहले ही भैरमगढ़ इलाके में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम करने के बाद आत्मसमर्पण किया था। पत्नी पाण्डे माड़वी ने नक्सलियों ने उनके पति को छोड़ने की अपील की है।
पत्नी पाण्डे ने कहा- उन्होंने संगठन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। उनके चार छोटे बच्चे हैं। मिरतूर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका गांव के निवासी चन्नूराम मिलिशिया से किनारा करने के बाद हैदराबाद चला गया था। वहां से वह तीन माह पहले आया और उसने गांव के सहायक आरक्षकों के समझाने पर आत्मसमर्पण कर दिया।