नई दिल्ली  :बुधवार को हिट एंड रन केस में सलमान खान को सजा सुनाए जाने के बाद गायक अभिजीत ने आपत्तिजनक ट्वीट कर सबके निशाने पर आ गए। अभिजीत ने फुटपाथ पर सोने वालों की कुत्तों से तुलना कर डाली जिसके बाद अभिजीत के इस रुख का समर्थन किसी ने नहीं किया।

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा है कि सलमान खान के चमचा बनना चाहने वाले ही उनका मूर्खतापूर्ण तरीके से समर्थन कर रहे हैं।हम भी उनके शुभचिंतक हैं, लेकिन आपको तर्कसंगत टिप्पणी करनी चाहिए।

ऋषि कपूर ने कहा कि अगर मैं एक दिन का तानाशाह होता तो अभिजीत और एजाज को कड़ी सजा देता। उन्होंने साफ-साफ लिखा है, 'काश एक दिन तानाशाह होता तो अभिजीत और एजाज को नपुंसक बना देता।

आप जहां रहते हैं उस देश के कानून पर सवाल कैसे खड़ा कर सकते हैं?' हालांकि, ऋषि कपूर ने यह भी कहा है कि दुख की इस घड़ी में कपूर परिवार, खान परिवार के साथ है। वक्त हर मर्ज की दवा होता है।