नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग 8 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी को बिना कोई मैच खेले भी करोड़ों की फीस मिलेगी।

दरअसल शमी घुटने की चोट के कारण करीब तीन महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए, लेकिन आईपीएल के नियमों के चलते उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स को उन्हें 50 फीसदी मैच फीस यानी कि करीब 2.12 करोड़ देने ही होंगे। दिल्ली ने शामी को 4.5 करोड़ रूपए में खरीदा था।

आईपीएल के नियम के मुताबिक जैसे ही खिलाड़ी को नीलामी के वक्त खरीदा जाता है और वह टीम कैम्प में रिपोर्ट करता है वह कॉन्ट्रैक्ट की रकम का 50 फीसदी का हकदार हो जाता है, फिर चाहे वह चोट के कारण एक भी मैच न खेल सके। आईपीएल गवर्निग काउंसिल के सदस्यों ने भी यह बात मानी है कि दिल्ली डेयरडेविल्स को शमी की सैलेरी का 50 फीसदी उसे देना ही होगा।