अलीगढ़। पीएम स्व निधि के अंतर्गत शासन के निर्देश पर ऋण वितरण, वेंडर्स को क्यूआर कोड, वैंडर्स को डिजिटल प्रशिक्षण द्वितीय ऋण वितरण के साथ-साथ पीएम समृद्धि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को डिजिटल ट्रेनिंग एवं विभिन्न बैंकों में पूर्व से स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष ऋण वितरण कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को जवाहर भवन में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ग्रुप की अध्यक्षता में पेटीएम की प्रतिनिधि विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, निगम अधिकारी कर्मचारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आहुत की गई।
24 व 25 मार्च को मेगा लोन कैम्प का आयोजन
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने कहा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ समाज के हर वर्ग व निचले पायदान तक पहुचाने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है इसके लिए नगर निगम, डूडा, सामाजिक संगठन व बैंको के सहयोग से 24 व 25 मार्च को मेगा लोन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया 24 मार्च व 25 मार्च को जोन 1 में शहंशाबाद और रामघाट रोड स्थित ए डी ए दफ्तर के पास ज़ोन 2 में जीवनगढ़ पानी की टंकी राठौर वाली बगीची महेंद्र नगर नगला मानसिंह और क्वारसी चौराहे, ज़ोन 3 में शाह जमाल पानी की टंकी भुजपुरा शेल्टर होम बिजली घर रोड और जोन 4 में बरोला पुल के नीचे सारसौल पुलिस चौकी और वरदान हॉस्पिटल के सामने मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैम्प में इन कैंपों में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण वितरण आवेदन पत्रों की जांच लोन वितरण संबंधी जानकारी, डिजिटल लेनदेन क्यू आर कोड के साथ-साथ शासन की जनहित योजनाओं अंतर्गत प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, भवन तथा अन्य निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
पेटीएम की ओर से 100 कैशबैक का लाभ
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं जिस के क्रम में 24 और 25 मार्च को आयोजित होने वाले कैंप में जनहित योजनाओं का लाभ, विस्तृत जानकारी आवेदन डिजिटल लेन देन, लोन हेतु नए वैंडर्स का पंजीकरण सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी आदि उपलब्ध कराई जाएगी’
कार्यशाला में पेटीएम के प्रतिनिधि पंकज वर्मा ने कहा पेटीएम अलीगढ़ नगर निगम के साथ इस योजना का लाभ जनमानस तक पहुंचाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चल रहा है इस योजना के अंतर्गत वेंडर यदि महीने में 200 बार डिजिटल लें देन करते हैं तो उनको पेटीएम की ओर से 100 कैशबैक का लाभ मिलेंगे।
जवाहर भवन में हुई कार्यशाला में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ग्रुप के साथ मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह परियोजना अधिकारी प्रभात मिश्रा कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह कर अधीक्षक राजेश कुमार राजेश जैन राजेंद्र सिंह यादव, नाज़िर संजय सक्सेना राजकुमार बंसल तरुण मोहन पाठक मीडिया सहायक एहसन रब सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि पेटीएम के प्रतिनिधि पंकज वर्मा सामाजिक संगठन उड़ान, पीआरडीएस, एक कदम के पदाधिकारी और नगर निगम कर्मचारी मौजूद थे।
डूडा और बैंको की मदद से ऋण वितरण व डिजिटल ट्रेनिंग के लिए लगाएंगे कैम्पः गौरांग राठी
आपके विचार
पाठको की राय