स्पेनिश टेनिस दिग्गज राफेल नडाल की फ्रेंच ओपन की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल को पसली की हड्डी में लगी चोट के कारण टेनिस कोर्ट से 4-6 हफ्ते तक दूर रहना होगा। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने स्पेन में जांच कराई थी, इसमें यह साफ हुआ कि उनकी बाईं पसली में स्ट्रेस फ्रैक्चर है और इसी वजह से उन्हें कोर्ट से दूर रहना होगा।
नडाल को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में कार्लोस अल्काराज के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद वह इस रविवार को फाइनल मुकाबले में टेलर फ्रिट्ज से दो सेटों में हार गए थे। फ्रिट्ज के खिलाफ मैच में नडाल सहज नहीं दिख रहे थे और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उन्हें मैच के दौरान कई बार अपने सीने को हाथ से रगड़ते हुए देखा गया था।
नडाल पसली की चोट के कारण छह हफ्ते के लिए कोर्ट से हुए दूर
आपके विचार
पाठको की राय