रॉय को उनके बुरे व्यवहार के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा बोर्ड ने उनपर 2500 यूरो का जुर्माना भी ठोका है।
ईसीबी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि रॉय पर बैन और जुर्माना उनके बुरे व्यवहार के कारण लगा है। बोर्ड ने आगे बताया कि अगर रॉय का व्यवहार नहीं सुधरता है तो ये बैन 12 महीनों तक का हो सकता है। इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "क्रिकेट अनुशासन समिति के अनुशासन पैनल ने जेसन रॉय के खिलाफ अपना फैसला सुनाया। जेसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया है, जो व्यवहार उन्होंने किया था वो उन्हें नहीं करना चाहिए था क्योंकि इससे क्रिकेट, ईसीबी और उनकी खुद की बदनामी होती है। जेसन ने ईसीबी के निर्देश 3।3 का उल्लंघन किया है।"
बोर्ड ने आगे कहा, "जेसन इंग्लैंड के अगले उन दो मैचों से सस्पेंड हो गए हैं जिनमें वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन ये निलंबन 12 महीने का भी हो सकता है। हालांकि ये उनके व्यवहार पर निर्भर करता है। इसके अलावा उन पर 2,500 यूरो का जुर्माना लगा गया है और उन्हें इसे 31 मार्च 2022 तक भरना होगा।'
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को दो मैचों के लिए किया बैन
आपके विचार
पाठको की राय