भोपाल द कश्मीर फाइल्स पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज खान को मध्य प्रदेश सरकार कारण बताओ नोटिस जारी करेगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नियाज खान मर्यादाएं लांघ रहे हैं। खान मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं।
द कश्मीर फाइल्स को लेकर मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान कई दिनों से बयान दे रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म को लेकर दी गई टिप्पणी में मुसलमानों को कीड़े की प्रतिक्रिया दी थी और इसके बाद फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को फिल्म की आय को कश्मीरी पंडितों के बच्चों व कश्मीर के विकास पर खर्च करने की अपील की थी। अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नियाज खान ने मर्यादाएं लांघी हैं। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी।
मंत्री सारंग व विधायक रामेश्वर भी उठा चुके हैं मांग
नियाज खान की प्रतिक्रियाओं को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। सारंग ने कहा था कि वे लाइम लाइट में आने के लिए टिप्पणियां दे रहे हैं। वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने उन्हें नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरने की चुनौती दे दी थी।