नई दिल्ली : सलमान खान पर फैसला आने के बाद गायक अभिजीत ने फुटपाथ पर सोने वालों को 'कुत्ता'कहा था जिसके बाद उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई। अभिजीत ने अब अपने असंवेदनशील बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होने ट्विटर पर लिखा कि मैने जो शब्द लिखे उसके लिए माफी मांगता हूं
देर शाम अभिजीत ने ट्वीट करके एक खत शेयर किया। इस खत में अभिजीत ने अपने बयान के पीछे वजह बताई है और गलत शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगी। अभिजीत ने लिखा कि-किसी इंसान को कुत्ते की मौत नहीं मरना चाहिए।
उन्होंने कहानी साझा करने के बाद खत में लिखा कि- मैं गलत शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगता हूं और वह सब मैंने गुस्से में लिख दिया। मैं दुखी हूं कि लोगों की इस तरह मौत होती है। मैं शराब पीकर गाड़ी चलाने के पक्ष में कतई नहीं हूं।
गौरतलब है कि कल सलमान को सजा सुनाए जाने के बाद अभिजीत ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था कि जिसमें लिखा था कि कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा। रोड गरीब के बाप की नहीं है मैं भी एक साल बेघर था मगर कभी रोड पर नहीं सोया।