चंडीगढ़ : हरियाणा में इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट इस बार बेहद खराब आए हैं। इन बोर्ड रिजल्ट के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में आधे बच्चे भी पास नहीं हो सके। इसका रिजल्ट 41.28 फीसदी रहा।
सरकारी स्कूलों का तो और भी बुरा हाल है, जहां सिर्फ 30.32 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए। प्राइवेट स्कूलों में 53.61 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
12वीं बोर्ड के नतीजों की बात करें तो पूरे हरियाणा में केवल आधे बच्चे पास हो पाए हैं। कुल रिजल्ट 53.96 फीसदी रहा, लड़के 45.88 फीसदी पास हुए तो लड़कियां उनके काफी ज्यादा 64.57 फीसदी तक पास हुई हैं।