नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग से नोटिस मिलने के दूसरे दिन भी आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पेश नहीं हुए। दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उनसे इस मामले में दखल देने की अपील की है। इस बीच, खबर है कि कुमार विश्वास एक कार्यक्रम के सिलसिले में अमेरिका चले गए हैं।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने यह पत्र राजनाथ सिंह को लिखा है। इसमें बरखा सिंह ने कहा है कि लगातार बुलाने के बावजूद कुमार विश्वास आयोग के सामने अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर नहीं हो रहे हैं।
बरखा ने पत्र में कहा है कि लगातार दो दिनों से हम कुमार का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि पीडि़त महिला ने इस ‘आप’ नेता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। बरखा सिंह ने राजनाथ सिंह से अपील की है कि वह अब इस मामले में दखल दें क्योंकि यह मामला एक महिला के जीवन और उसके परिवार से जुड़ा है।