नई दिल्ली : छुट्टी के बाद एक्शन में आए राहुल गांधी ने अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। राहुल ने ट्विटर पर @OfficeofRG ट्विटर हैंडल के साथ शुरुआत की है।
राहुल के इस हैंडल से अभी तक ट्वीट नहीं किया गया है लेकिन ट्विटर पर राहुल के आते ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 7800 से ज्यादा हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं। पीएम मोदी हर छोटे बड़े मौके पर ट्वीट कर लोगों के सामने अपनी बात कहते हैं। राहुल गांधी के ट्विटर पर जुड़ने बाद उम्मीद की जा रही है कि वह लोगों जुड़ने के और अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करेंगे।