राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिम्पी गांगुली तीसरी बार मां बनने वाली हैं। डिम्पी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। डिम्पी को रोहित रॉय से दो बच्चे हैं। डिम्पी ने सोशल मीडिया पर अपने दोनों बच्चों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया है। इसी के साथ लम्बा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके उन्होंने फैन्स के साथ प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की है। बता दें कि रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी के कंटेस्टेंट राहुल महाजन से तलाक लेने के बाद ही डिम्पी ने अपने करीबी दोस्त रोहित से शादी कर ली थी।
सामने आई तस्वीर में डिम्पी गांगुली ने अपनी गोद में बेटे को लिया हुआ है और बेटी उनके बेबी बम्प को किस करती हुई नजर आ रही है। तस्वीर के साथ डिम्पी ने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे संतुष्ट करने वाला प्यार तो अपने बच्चों से मिला है। अपने दुख, सुख और गुस्से में, नींद में और भूख के क्षणों में वह सिर्फ आपको सोचते हैं, आपको भगवान तक का दर्जा दे डालते हैं। इससे दुनिया की हर मुश्किल का हल निकल सकता है। मुझे इसकी वजह से हर दिन एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा मिलती है...मुश्किल भरे लम्हों में दुनिया को आशा भरी नजरों से देखने के लिए।' साथ ही डिम्पी ने इस बात का जिक्र किया है कि अब उनका यह प्यार तीन गुना बढ़ने वाला है। उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से हर एक मां को हैप्पी मदर्स डे भी विश कर डाला है।