ध्वनि भानुशाली बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड सिंगर में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं. हालांकि फिल्मों से पहले ध्वनि ने अपने सिंगल गानों से खूब तारीफें बटोरी हैं. बता दें कि ध्वनि के पिता का नाम विनोद भानुशाली है जो टी सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग और मीडिया पब्लिशिंग के प्रेजिडेंट थे 27 सालों से. लेकिन फिर साल 2021 में उन्होंने ये जॉब छोड़ दी और अपना खुद का भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड शुरू किया.
ध्वनि ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया से की थी. इस फिल्म में ध्वनि ने हमसफर गाने में अपनी आवाज दी थी जो अपने पहले ही गाने से ध्वनि ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. आज ध्वनि के बर्थडे पर सुनते हैं उनके हिट सॉन्ग्स को.